India News (इंडिया न्यूज़),UP News: UP की रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं देने के लिए परिवहन विभाग की ओर से खास तैयारी की गई है। आपको बता दें कि इसके तहत लखनऊ के कैसरबाग और जानकीपुरम बस स्टेशनों समेत 54 बस स्टेशनों का कायाकल्प करने की तैयारी की गई है। जहां पर लोगों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी। सरकार पीपीपी (पब्लिक, प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर कायाकल्प भी होगा।
एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत पहले चरण में 23 बस स्टेशनों का आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण होगा। जहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेगी। इसके साथ ही उनकी सुरक्षा, आराम और साफ-सफाई का खास इंतजाम भी किया जाएगा। इसे लेकर योजना तैयारी कि गई है जिसे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के सामने भी रखा गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही ये रिपोर्ट सरकार को दी जाएगी।
व्यवस्था में सुधार होगा
बता दें कि सरकार की ओर से इस पर मुहर लगने के बाद इसका काम भी शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि इससे एक तरह जहां UP की परिवहन व्यवस्था में काफी सुधार होगा तो वहीं दूसरी तरफ़ लोगों के लिए बड़े स्तर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। जिन 54 बस स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा उनका चयन भी हो गया है। इन स्टेशनों पर खाने पीने की दुकानों के साथ गेस्ट हाउस, डारमेट्री, पार्किंग, फूड कोर्ट और स्वच्छ शौचालय होंगे।