India News UP (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के झांसी से यादव समाज की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां महंगाई को देखते हुए किसी की मृत्यु के बाद मृत्यु भोज नहीं कराया जाएगा। ये फैसला झांसी में यादव समाज द्वारा लिया गया है। जिसे लेकर फरमान भी जारी कर दिया गया है। यादव समाज की हुई बैठक में सर्वसहमति से तेरहवीं भोज पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का यादव समाज ने फैसला लिया है। इस फरमान में तेरहवीं में छपने वाले निमंत्रण कार्ड पर भी रोक लगाया गया है।

बात न मानने पर होगा सामूहिक बहिष्कार

अधिकारियों ने बताया कि यह नियम आज से यादव समुदाय के सभी निवासियों पर लागू होगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसका समाज से सामूहिक बहिष्कार कर दिया जाएगा। उन्होंने अन्य समुदायों के निवासियों से भी इस तरह के फिजूलखर्ची के खिलाफ अभियान शुरू करने का आह्वान किया।

ICU में मां से नहीं दिया मिलने तो भड़क उठे BJP विधायक के भाई, अस्पताल स्टाफ को दिन में दिखा दिए तारे

13वें मरणोपरांत भोज का किया गया बहिष्कार

शनिवार की शाम झाँसी के एक बैंक्वेट हॉल में यादव समाज के जिम्मेदार बुजुर्गों और समाज में सकारात्मक प्रभाव रखने वाले लोगों के बीच बैठक हुई। सम्मेलन ने सर्वसम्मति से 13वें मरणोपरांत भोज और उसमें दिए गए निमंत्रणों का बहिष्कार किया।

UP Bypoll Election 2024: सीटों के बंटवारे को लेकर सपा-कांग्रेस में फंसा पेच! अजय राय के बयान ने बढ़ाई हलचल