India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश के मंत्री नितिन अग्रवाल का तीखा बयान सामने आया है। बता दें, उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह की उपद्रवी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। “जैसी पहल सामने से आएगी, वैसा ही जवाब दिया जाएगा,” उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर जोर देते हुए कहा।

Arvind Kejriwal News: दिल्ली में बढ़ते अपराध पर केजरीवाल का तीखा हमला, अमित शाह को ठहराया जिम्मेदार

जानें नितिन अग्रवाल ने क्या कुछ कहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले में सख्त निर्देश भी जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि हिंसा में हुई क्षति की भरपाई उपद्रवियों से कराई जाएगी। मंत्री नितिन अग्रवाल के बयान के बाद यह मामला और गरमा गया है। इसके अलावा, पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है और इलाके में सख्त निगरानी की जा रही है। फिलहाल, सभी आरोपियों पर कार्रवाई जारी है। दूसरी तरफ, संभल हिंसा के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। मुख्यमंत्री ने खुद इस मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मंत्री ने साफ कहा कि हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई किसी भी हाल में नहीं रुकेगी।
मंत्री के इस सख्त बयान और सरकार की कार्रवाई से यह मामला चर्चा में बना हुआ है।

सपा पर भी साधा निशाना

मंत्री नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेताओं के गैर-जिम्मेदाराना बयान स्थिति को और खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में सभी को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए, न कि बयानबाजी कर माहौल खराब करना। हमलावरों द्वारा हुई नुकसान की भरपाई और वसूली जल्द होगी। पुलिस तेजी से काम कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। ये पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

तलाक की खबरें क्या हो रही सच ? Aishwarya Rai की इस वीडियो ने कर दिया बड़ा खुलासा, जानकर रह जाएंगे हैरान!