India News (इंडिया न्यूज़),UP BJP State President: भारतीय जनता पार्टी में नए जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। खबरों की मानें तो यह सूची फाइनल हो चुकी है। जिसके बाद अब कभी भी यूपी बीजेपी के नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी हो सकती है। इस संबंध में सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में जिला अध्यक्षों की फाइनल सूची तैयार कर ली गई है, जिसे दिल्ली भेज दिया गया है।

नए जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर बड़ी जानकारी

इस सूची को लेकर मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रीय महामंत्री और यूपी के केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े के बीच बैठक हुई, जिसके बाद राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष से चर्चा के बाद इसे जारी किया जा सकता है। यूपी में बीजेपी जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया पहले 20 जनवरी तक पूरी होनी थी, लेकिन प्रदेश के कई जिलों में मामला अटकने के कारण इसमें देरी हो रही है। माना जा रहा है कि पार्टी ने इनमें से 80 जिलों में नए जिला अध्यक्षों के नाम फाइनल कर दिए थे, लेकिन 15-20 सीटों पर मामला अटका हुआ है।

यूपी के चार से पांच जिले भी शामिल

पार्टी के अंदर कई दावेदार सामने आने से मुश्किलें बढ़ गई हैं। इनमें पश्चिमी यूपी के चार से पांच जिले भी शामिल हैं, जिन पर अंतिम फैसला लेने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। जिसके चलते नए जिला अध्यक्षों की सूची की तिथि को बार-बार टालना पड़ रहा है। पहले भाजपा 20 जनवरी तक नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी करने वाली थी, लेकिन फिर दिल्ली चुनाव के चलते इसे टाल दिया गया। लेकिन अब जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए एक सप्ताह पूरा होने वाला है, तब भी भाजपा ने सूची जारी नहीं की है। लेकिन अब यह सूची लगभग पूरी तरह तैयार हो गई है। सीटों को लेकर विवाद भी सुलझ गया है। ऐसे में यह सूची अब कभी भी आ सकती है। जिला अध्यक्षों के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर भी जल्द फैसला हो सकता है।