India News(इंडिया न्यूज),Agra Bike-Dumper Accident:आगरा में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी और फिर उसे कई किलोमीटर तक घसीटता रहा। बाइक के नीचे फंसे तीन युवक चीखते-चिल्लाते रहे, राहगीर मदद के लिए शोर मचाते रहे, लेकिन डंपर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इस दर्दनाक हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

डंपर के नीचे फंसी बाइक, चिंगारियां निकलती रहीं, राहगीर चिल्लाते रहे

यह हादसा थाना बाह क्षेत्र के बसई अरेला के पास हुआ, जहां तीन युवक बाइक से एक शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक डंपर के नीचे फंस गई और युवक उसी में घसीटते चले गए। सड़क पर दौड़ते डंपर के नीचे से लगातार चिंगारियां निकल रही थीं, लेकिन चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय और तेज कर दी। राहगीरों ने जब यह भयावह नजारा देखा तो डंपर का पीछा किया और चिल्लाते रहे, लेकिन चालक बेखौफ रफ्तार बढ़ाता रहा। आखिरकार, जब सड़क पर एक बड़ा ब्रेकर आया तो बाइक और शव डंपर के नीचे से छिटक गए। तब जाकर डंपर रुका और गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़कर जमकर पीट दिया।

AMU में गरजे चंद्रशेखर आजाद, 5 साल पुराने बयान पर भिड़े छात्र नेता, हंगामे के बाद बढ़ा सियासी तापमान

डंपर चालक की पिटाई, पुलिस ने लिया एक्शन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल डंपर चालक को भीड़ से बचाकर हिरासत में लिया। एसीपी पिनाहट वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी है और उसे घसीटते हुए ले गया। मौके पर पहुंची पीआरबी टीम ने घायलों को तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना का वीडियो वायरल

इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बाइक डंपर के नीचे फंसी हुई है और उससे चिंगारियां निकल रही हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।