India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया में BJP कार्यालय में एक झाड़ू लगाने वाले गरीब कार्यकर्ता संजय मिश्रा के BJP जिला अध्यक्ष बनने के बाद से चर्चा में बना हुआ है। नवनिर्वाचित BJP जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने खुद बताया कि वो BJP कार्यालय में सफाई और झाड़ू लगाने का काम करते थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें कार्यालय की सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठने का सम्मान मिला है।
उन्होंने बताया कि जब वह सुबह उठते थे तो सबसे पहले कार्यालय का ताला खोलकर झाड़ू लगाते, फिर कुर्सियों को ठीक करके साफ करते थे, इसके लिए उन्हें काफी अपमान सहना पड़ता था। उनका मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन अब उन्होंने पार्टी जिला अध्यक्ष बनकर सबको चौंका दिया है। परिवार की जरूरतों को छोड़कर वह सबसे पहले पार्टी की जरूरतों को पूरा करते थे। इसके लिए उन्हें अपने पिता से मार भी खानी पड़ती थी।
पार्टी ने दिया बड़ा संदेश
आपको बता दें कि संजय मिश्रा ने सरस्वती शिशु मंदिर से शिक्षा प्राप्त की थी और वह RSS के सच्चे सिपाही भी थे, लेकिन BJP ने कार्यालय के केयरटेकर को जिला अध्यक्ष बनाकर सबको चौंका दिया है। साथ ही यह संदेश भी दिया है कि पार्टी में एक छोटा कार्यकर्ता भी बड़ा पद पा सकता है, जिला अध्यक्ष बनने के बाद संजय मिश्रा का वीडियो भी इन दिनों वायरल हो रहा है।