India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav: मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद सब ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं। वहीँ अब ममता बनर्जी के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, प्रयागराज पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि धार्मिक उन्माद और जातियों के बीच झगड़ा और अविश्वास बढ़ाने का काम बीजेपी कर रही है। बीजेपी ही समय-समय पर डिवाइड एंड रूल की रणनीति अपनाती है, ताकि समाज में कभी धर्म और जाति के नाम पर बिखराव हो।इसके लिए बीजेपी का सुनियोजित प्लान चलता रहता है।

  • BJP पर लगाए गंभीर आरोप
  • औरंगजेब को लेकर भड़के अखिलेश

द्रौपदी की इकलौती बेटी ने रचाई थी ऐसी शादी, जिससे श्रीकृष्ण और पांडवों का रिश्ता हमेशा के लिए बदल गया!

BJP पर लगाए गंभीर आरोप

इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जबरदस्त आरोप लगाए। वहीँ इस दौरान बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी इसको लेकर फंड भी खर्च करती है। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि जो लोग 400 पार का दावा कर रहे थे। बीजेपी अगर 400 पार हो गई होती तो मीडिया के कई चैनल भी बंद हो गए होते या फिर मीडिया के चैनल वन वे और एक कलर में हो गए होते। सड़कों पर तलवारें और राइफलें घूम रही होती। वहीँ फिर प्रयागराज में आए दिन हो रही बमबाजी की घटनाओं को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में तो ट्रेडीशन है कि यहां पर बम चलते हैं।

JD Vance India Visit: भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, गर्मजोशी से हुआ स्वागत

औरंगजेब को लेकर भड़के अखिलेश

वहीँ अखिलेश यादव ने राणा सांगा और औरंगजेब विवाद पर पर भी बयान दिया और कहा कि इतिहास को इतिहास ही रहने दें। जो इतिहास हमारे विकास में बाधा डालता हो और आपके बीच मतभेद पैदा करता हो, एक दूसरे को ऊंचा-नीचा दिखाने के लिए हो, उस इतिहास को इतिहास ही रहने देना चाहिए। उस पर कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए।

JD Vance India Visit: भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, गर्मजोशी से हुआ स्वागत