India News (इंडिया न्यूज), BJP Leader Gulfam Singh Yadav Murdered: उत्तर प्रदेश के संभल के दबथरा गांव में दिनदहाड़े भारतीय जनता पार्टी के नेता गुलफाम सिंह यादव की जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या करने का मामला सामने आया है। 70 वर्षीय वरिष्ठ नेता अपने घर में बैठे थे, तभी अचानक बाइक सवार तीन युवक घर में घुसे और उनसे जबरदस्ती बात करने लगे। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते हमलावरों ने उन्हें जहरीला इंजेक्शन लगा दिया और फरार हो गए। परिजन गुलफाम सिंह यादव को अस्पताल लेकर भागे, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया और रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अलीगढ़ में शव का पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू कर दी है।

साधु के साथ रहती थी जवान औरत, अचानक हुई गायब; आश्रम पहुंची पुलिस के नजारा देख उड़े होश

BJP नेता को दिया जहरीला इंजेक्शन

बता दें कि घटना की खबर मिलते ही SP केके बिश्नोई और सीओ दीपक तिवारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत करने के बाद मामले की जांच में जुट गए। पुलिस घर के आसपास लगे CCTV खंगाल में लगी हुई है। गुलफाम सिंह यादव 2004 के गुन्नौर विधानसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ BJP प्रत्याशी थे। वह RSS के जिला कार्यवाह, BJP जिला महामंत्री और पश्चिमी यूपी के BJP उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके बड़े बेटे दिव्य प्रकाश संभल जिले के जनाबाई ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं।

प्रमिका ने पति के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, प्रेमी को उतारा मौत के घाट, डेढ़ महीने बाद खुला राज

पुलिस कर रही है मामले की जांच

बता दें कि इस मामले को लेकर SP एसपी केके बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इसी के साथ घर के पास लगे CCTV को खंगाला जा रहा है। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद सभी सदमे में हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि रंजिश के चलते यह हत्या की गई है।