(इंडिया न्यूज़, BJP leader’s taunt on Akhilesh Yadav): अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में अखिलेश यादव मैगी खाते हुए नजर आ रहे है। इस तस्वीर को लेकर बीजेपी नेता ने उन पर निशाना साधा है। बता देंन बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया। राकेश त्रिपाठी द्वारा किए गए पोस्ट पर काफी लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है।
बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मैगी खाते अखिलेश यादव और उसके साथ एक जानकारी साझा की। जिसमें दावा किया गया है कि आमतौर पर बच्चे मैगी खाना पसंद करते हैं लेकिन ये खाने से शरीर में पेट, सिर और किडनी से जुड़ी बीमारियां होने की वजह से शारीरिक विकास रुक जाता है। इसके साथ बीजेपी नेता ने लिखा, “अब पता चला छोटे नेता को गुस्सा क्यों आता है क्योंकि बबुआ अभी तक मैगी खाता है।”
बीजेपी नेता हुए ट्रोल
बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी द्वारा किए गए पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स उनको ट्रोल करने लगे। वहीं, सपा नेताओं और उनके समर्थकों ने भी कटाक्ष किया है। सपा समर्थक प्रीति चौबे ने बीजेपी नेता पर तंज कसते हुए लिखा कि यही खासियत और शख्सियत है, हमारे छोटे नेताजी की लेकिन आप क्या समझेंगे? जो नौकरियों के नाम पर चाय पकौड़े की बात करते हैं वो भी छोटे व्यापारी जीएसटी जैसे बोझ तले दबा दिया गया। सपा नेता ओमप्रकाश ने लिखा – राकेश तुम सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ये सब करते हो, जब कोई जवाब नहीं देता है तो रोने लगते हो। पढ़े लिखे हो वैसा ही आचरण रखो।
बता दें, कानपूर के दौरे पर गए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रास्ते में एक जगह गाड़ी रोककर मैगी खायी थी। जिसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था कि छोटे कारोबारियों के विकास से ही भाजपा सरकार में दम तोड़ती अर्थव्यवस्था वापस सांस ले सकती। कारोबारियों को प्रोत्साहन की जरूरत है ना कि भ्रष्टाचारी छापों की।