India News(इंडिया न्यूज़),Bjp mla nandkishore gurjar: गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर वह अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। बागपत के भगौट गांव में आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे विधायक ने कई मुद्दों पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

इस दौरान उन्होंने होली पर संभल के सीओ द्वारा दिए गए बयान का समर्थन किया, साथ ही क्रिकेटर शमी के रोजा न रखने पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि संभल के सीओ अनुज चौधरी ने सही बात कही है। होली एक ऐसा त्योहार है जिसे मिलजुल कर मनाया जाता है। विधायक ने कहा कि अगर किसी को रंग लगाने से उसकी आस्था को ठेस पहुंचने का डर है तो वह त्योहार के दिन घर से बाहर न निकले, घर पर ही रहे।

‘अगर नहीं मानी बात तो खत्म हो जाएगा सब…’ Putin नहीं बल्कि Trump के इस खास दोस्त ने दे दी Ukraine को खुली धमकी

‘फतवा जारी करने वालों से सख्ती से निपट रही सरकार’

वहीं, क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने और रमजान के दौरान खेत में पानी न पीने पर फतवा जारी होने पर विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि मौलाना बकवास कर रहे हैं। ऐसे मौलाना जो फतवा जारी करते हैं और शरीयत को मानते हैं, उन्हें सऊदी अरब चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां सरकार ऐसे फतवे जारी करने वालों का इलाज कर रही है।

एएमयू में होली पर विधायक की तीखी टिप्पणी

इसके साथ ही विधायक ने होली के मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में होली खेलने की इजाजत न मिलने पर उठे सवाल पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हमारी परंपराओं पर सवाल उठाने की हिम्मत किसी में नहीं है। विधायक ने कहा कि यह योगी की सरकार है, यहां जो जिस भाषा को समझता है, उसे उसी भाषा में समझाया जाता है।

उन्होंने कहा कि पहले बड़े लोगों के नाम से धरती हिलती थी, कोई अहमद होता था तो कोई अंसारी, लेकिन अब योगी सरकार ने ऐसे लोगों की गलतफहमी दूर कर दी है। उन्होंने कहा कि अगर अभी भी कोई गलतफहमी में है तो उसका दिमाग जल्द ही सही हो जाएगा।

धनश्री संग तलाक की खबरों के बीच फिर एक बार मिस्ट्री गर्ल संग नजर आए Yuzvendra Chahal, यूजर्स बोले – ‘मिल गई नई भाभी’, यूजर्स बोले – ‘मिल गई नई भाभी’