Black out in 78 villages due to Malfunction in Jageshwarnath Sub Centre

इंडिया न्यूज, चंदौली :

Black out in 78 villages due to Malfunction in Jageshwarnath Sub Centre : हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वरनाथ विद्युत उपकेंद्र के 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर में गुरुवार सुबह तड़के तकनीकी खराबी आ गई। इसकी वजह से 16 घंटे से उपकेंद्र से जुड़े 78 गांवों में अंधेरा पड़ा है। विद्युत आपूर्ति 16 घंटे बाद भी बहाल न होने से पानी समेत लोगों के घरों में इनर्वटर जवाब दे गए। इसकी वजह से लोग परेशान है।

काम में जुटीं विद्युत टीम Black out in 78 villages due to Malfunction in Jageshwarnath Sub Centre

जागेश्वरनाथ धाम स्थित 33 / 11 केवी विद्युत उपकेंद्र में अचानक खराबी आने से 78 गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इससे उपकेंद्र से जुड़े नेवाजगंज, शिकारगंज, अमरा दक्षिणी, सिकंदरपुर, बैरी फीडर बंद हो गया। इससे फीडर से संबद्ध लगभग 78 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। आपूर्ति बहाल न होने से किसान, व्यापारी सहित उपभोक्ता परेशान हो गए। उपखंड अधिकारी अनिल सिंह, अवर अभियंता प्रमोद शर्मा कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारी व कर्मचारी खराबी दूर करने में जुट गए। एसडीओ ने बताया कि आपूर्ति बहाल करने के लिए टीम जुटी हुई है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Also Read : New Guidelines of Corona Released 14 फरवरी से लागू, विदेशी यात्रियों को मिली होम क्वारंटाइन से छूट

Connect With Us : Twitter Facebook 

SHARE