India News (इंडिया न्यूज),UP News: अतरौलिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी हरेराम यादव का पुत्र रंजीत यादव 22 वर्ष घर से लापता अपने चाचा इंद्रजीत यादव की तलाश में निकला था। काफी खोजबीन के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो थक हार कर घर वापस लौट रहा था, तभी भरौली के पास गड्ढे में गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था और घर पर रहकर खेतीबाड़ी का काम देखता था। परिवार में पहले से कोहराम मचा हुआ था, सुबह चाचा इंद्रजीत यादव की डूबकर मौत की खबर मिली तो पूरा परिवार गमगीन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर गांव निवासी स्वर्गीय राम बहाल यादव के पुत्र इंद्रजीत यादव 55 वर्ष पिछले कई वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को बाबा प्रथम देव (बहिरा देव) की पूजा करने जाते थे। मंगलवार को वह प्रथम देव स्थान पर पूजा करने के लिए सुबह घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने आसपास के इलाके में काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।
शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के..
परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार की सुबह जब लोगों ने तालाब की सीढ़ियों पर कुछ कपड़े और एक साइकिल खड़ी देखी तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों की मदद से मृतक के शव को तालाब से बाहर निकाला तो मृतक की पहचान इंद्रजीत यादव के रूप में हुई। मृतक के दो बेटे अनिल यादव और आशीष यादव तथा तीन बेटियां आरती, कमलावती, विमला हैं। जिनकी शादी हो चुकी है। मृतक घर पर रहकर खेतीबाड़ी का काम देखता था। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक को मिर्गी की भी बीमारी थी। इस दुखद घटना से पत्नी मनभावती और पूरा परिवार बदहवास है। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया। दोनों लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी के गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार