India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh Mela 2025: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में चर्चित मूवी एक्टर राजपाल यादव भी संत महात्माओं के बीच धूनी रमाएंगे। राजपाल यादव यहां सेक्टर 9 में गंगा किनारे लगाए गए कैंप में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण । यह कैंप राजपाल यादव के आध्यात्मिक गुरु और गृहस्थ संत दिवंगत देव प्रभाकर शास्त्री उर्फ दद्दा जी की संस्था के द्वारा लगाया जा रहा है। इस कैंप में राजपाल यादव के साथ ही आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे समेत बॉलीवुड के तमाम कलाकार 1 आम श्रद्धालु की तरह पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करेंगे।

नामचीन लोग भी शामिल रहेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाकुंभ में दिवंगत संत देव प्रभाकर शास्त्री की संस्था द्वारा लगाए जा रहे शिविर के भूमि पूजन कार्यक्रम में खुद राजपाल यादव भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने विधिवत पूजन अर्चन किया और अपने कैंप में आयोजित कार्यक्रम के साथ ही महाकुंभ के सकुशल संपन्न होने की कामना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 24 जनवरी से 30 जनवरी तक उनके शिविर में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण होगा। शिवलिंग निर्माण के कार्यक्रम में दिवंगत देव प्रभाकर शास्त्री के सुपुत्र अनिल कुमार समेत पूरे देशभर से आए हुए श्रद्धालु शामिल होंगे। इन श्रद्धालुओं में कई नामचीन लोग भी शामिल रहेंगे।

ईरान में बिना हिजाब के परफॉर्मेंस देने पर सिंगर को मिली ऐसी सजा, सुनकर कांप जाएंगी रूहें, हिल गई पूरी दुनिया