India News(इंडिया न्यूज) UP News: रामानुजगंज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत राकेश कुमार पाल के पुत्र अभिजीत सिंह पाल की शादी उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के ग्राम देवरान गढ़िया में तय हुई थी। राकेश कुमार पाल ने बताया कि इस रिश्ते की बातचीत एक साल से चल रही थी, जिसके बाद शादी तय हुई। करीब 90 बाराती उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद बारात लेकर पहुंचे। गेस्ट हाउस में बारातियों का शानदार स्वागत हुआ और देर रात धूमधाम से जयमाला का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।

क्या है पूरा मामला

जयमाला के बाद जब शादी की बाकी रस्में पूरी होने का इंतजार हो रहा था, तभी रात करीब एक बजे दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। कारण यह बताया गया कि लड़के ने अपनी नौकरी के बारे में गलत जानकारी दी है। दुल्हन को यह जानकारी मिली कि अभिजीत सरकारी नौकरी में नहीं, बल्कि प्राइवेट सेक्टर में काम करता है। इस पर दुल्हन भड़क गई और शादी से साफ इनकार कर दिया। लड़के और उसके परिवार ने बार-बार समझाने की कोशिश की।

दोनों पक्षों ने सहमति से लेन-देन की..

अभिजीत ने बताया कि वह सिविल इंजीनियर है और उसकी मासिक आय 1.28 लाख रुपये है। उसने अपनी सैलेरी स्लिप भी दिखाई, लेकिन दुल्हन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। लड़की ने बार-बार यही कहा कि उससे झूठ क्यों बोला गया।काफी मान-मनौव्वल के बाद भी जब दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई, तो पंचायत बुलाई गई। दोनों पक्षों ने सहमति से लेन-देन की गई सभी चीजें वापस कर दीं। इस तरह, बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई, और दूल्हे के परिवार के अरमान अधूरे रह गए।

‘बादाम’ बना कैंसर! खाने से जा सकती है जान, इस प्रोटीन की वजह से बढ़ सकती है भयानक दिक्कत