India News (इंडिया न्यूज),Brij Bhushan Sharan Singh: दिल्ली के पटियाला कोर्ट से पॉक्सो एक्ट में बरी होने के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। एयरपोर्ट पर हनुमानगढ़ी के संतों ने बृजभूषण शरण सिंह का भव्य स्वागत किया। अयोध्या पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 18 जनवरी 2023 को मुझ पर आरोप लगाया गया था, तब मैंने कहा था कि यह आरोप झूठा है। मैंने कहा था कि अगर आरोप साबित हो गए तो मैं फांसी लगा लूंगा। मैंने जो कहा था वह साबित हो गया है।
चौथे से तीसरे रैंक पर कैसे पहुंचेगी इकॉनमी…PM मोदी ने बता दिया फार्मूला, देशवासियों से की ये बड़ी अपील
मुझसे कुछ नहीं छीना गया, बहुत कुछ मिला- बृज भूषण सिंह
मैंने पहले भी न्यायपालिका पर भरोसा जताया था, आज भी आभार व्यक्त करता हूं। बृज भूषण ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं, जो खो गया उसका गम नहीं, जो मिला वो कम नहीं। जिन खिलाड़ियों ने मुझ पर आरोप लगाया था, वे मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे। ये खिलाड़ी मेरे घर आते थे। मैं उनकी शादी-ब्याह और त्योहारों में भी शामिल हुआ हूं। उन्होंने गीत के बोल सुनाते हुए कहा कि कभी पास आकर बताओ कि मुझे इस तरह परेशान करके उन्हें क्या मिला है। इस आरोप के कारण कई बच्चों की जान चली गई। कई वरिष्ठ अधिकारियों ने आत्महत्या कर ली।
जिन लोगों को न्याय नहीं मिला, वे सजा काट रहे हैं या फिर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके हैं। बृजभूषण ने कहा कि कुछ धाराएं सुरक्षा के लिए बनाई गई हैं, लेकिन उनका दुरुपयोग हो रहा है। दहेज उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न, ये धाराएं सुरक्षा के लिए बनाई गई थीं, लेकिन उनका दुरुपयोग हो रहा है। अगर किसी लड़की के साथ छेड़छाड़ होती है, तो ये धाराएं उसकी सुरक्षा के लिए बनाई गई थीं। बड़े पैमाने पर लोगों ने अपने विरोधियों को हराने और उनकी जीवन लीला समाप्त करने के लिए यौन उत्पीड़न की धाराओं को हथियार बना लिया है।
उठाई ये बड़ी मांग
पूर्व सांसद ने कहा कि मैं अयोध्या की पावन धरती से मांग करता हूं कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि यौन उत्पीड़न की धाराओं का दुरुपयोग कैसे रोका जाए। धारा खत्म करने की बात नहीं हो रही है, लेकिन समीक्षा होनी चाहिए। यौन उत्पीड़न की धाराओं का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। आम आदमी पार्टी ने मेरा विरोध किया, उसे खत्म कर दिया गया। जिसने भी मेरा विरोध किया है, भगवान उन सभी को सजा देंगे, क्योंकि मैं हनुमान जी का भक्त हूं।