India News (इंडिया न्यूज)Brij Bhushan Sharan Singh: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इस कार्रवाई पर जहां पूरे देश ने भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम किया, वहीं विपक्षी नेताओं ने भी सेना की कार्रवाई का पूरा समर्थन किया। हालांकि, कुछ राजनेता ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी राजनीति चमकाने से पीछे नहीं हटे और कार्रवाई पर ही सवाल खड़े कर दिए। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाए। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भाजपा नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
अपनी जनता पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के ऑपरेशन सिंदूर और पीएम फेल वाले बयान पर पूर्व सांसद और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने जुबानी हमला बोला है। भाजपा नेता ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य भौंक रहे हैं तो भौंकने दें, इससे पहले भी वे खूब भौंक चुके हैं। सरकार और सेना कोई भी फैसला लेती है तो काफी सोच-समझकर लेती है।
65 करोड़ के स्कैम में फंसे डिनो मोरिया! मीठी नदी घोटाले मामले में मुंबई पुलिस के सामने हुए पेश
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर हंगामा क्यों?
दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। देश खुश था कि देर आए दुरुस्त आए। हमें लगा था कि ऑपरेशन सिंदूर से आतंकवाद का खात्मा हो जाएगा, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि 24 घंटे में ही सब खत्म हो गया। 24 घंटे में ही वे बैकफुट पर आ गए। स्वामी ने दावा किया कि वहां घुसकर एक भी आतंकी नहीं मारा गया।
अंगूर खट्टे लगते हैं, मलाई नहीं मिली- ओपी राजभर
इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जब वे भाजपा में थे, तो उन्हें कोई बुराई नजर नहीं आई। भाजपा का मंत्री बनकर खूब मलाई खाई। अब मलाई नहीं मिल रही, तो अंगूर खट्टे लगते हैं। देश की आबादी 140 करोड़ है और उनमें से दो-चार लोग अब पैसा कमा रहे हैं, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है।