India News (इंडिया न्यूज)Brij Bhushan Sharan Singh on Rahul Gandhi: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिसके बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क को वापस लेना कांग्रेस के बस की बात नहीं है। उनसे जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बयान को लेकर पूछा गया कि उनका कहना है अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो इस बार पीओके भारत का हिस्सा बन गया होता तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ये बात किस मुंह से कह रही है।
उन्होंने दावा किया कि पाक को पीओके को देने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया था, हालाँकि बीजेपी सरकार इसे फिर से वापस लाने का काम करेगी। बता दें, बृज भूषण का बयान ऐसे वक्त में आया है जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजनीतिक बयानबाजी चल रही है।
‘जिस भाषा को समझोगे,उसी में समझाने का प्रयास होगा…’मुस्लिम कट्टरपंथियों को कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का कड़ा संदेश
राहुल गांधी कभी नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री
दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ राहुल गांधी को लेकर भी बृजभूषण शरण सिंह ने तल्ख टिप्पणी की है। जब उनसे राहुल के भविष्य के बारे में प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो कभी इस देश में प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हर व्यक्ति का अपना एक विजन होता है, उसी के आधार पर वह आगे बढ़ता है। हालाँकि उनका अभी तक कोई विजन स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग की कठपुतली बन गए हैं। वह वही भाषा बोलते हैं, जो पाकिस्तान को पसंद है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी का बस चले तो देश को बेचें।
देश का बंटवारा अब संभव नहीं
पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास में कांग्रेस के समय में दो देशों में बंटवारा था, लेकिन अब देश का बंटवारा संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में तुष्टीकरण की सियासत की शुरुआत कांग्रेस की ही देन है। इस पार्टी से पीओके को लेकर को लेकर कोई उम्मीद नही रखनी चाहिए। अब सिर्फ बीजेपी ही पाकिस्तान से पीओके वापस ला सकती है। बृजभूषण शरण सिंह अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस उनके बयान पर क्या प्रतिक्रिया देती है।