India News (इंडिया न्यूज़), BSP Akash Anand: बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया, जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। मायावती ने ऐलान किया कि अब उनकी आखिरी सांस तक पार्टी में उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। इस बयान के बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।
शिवपाल यादव का BJP पर तंज
समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इस मुद्दे पर चुटकी लेते हुए BJP को भी घसीट लिया। विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले जब मीडिया ने उनसे इस फैसले पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, “यह BSP का आंतरिक मामला है, इसमें मैं क्या बोलूं? यह तो मायावती और BJP जाने!” उन्होंने आकाश आनंद के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन इशारों-इशारों में मायावती के इस कदम को भाजपा से जोड़ दिया।
केशव मौर्य ने दिया करारा जवाब
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने BSP के इस आंतरिक विवाद से पल्ला झाड़ते हुए कहा, “बसपा की समस्या भाजपा की और सरकार की समस्या नहीं है। भाजपा केवल अपने संगठन को मजबूत करने और प्रदेश की जनता के हित में काम कर रही है। बसपा में क्या हो रहा है, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।”
Oscar 2025 में छाई मिकी मेडिसन, क्यों मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड?
मायावती का सख्त रुख, आकाश आनंद को किया बाहर
BSP प्रमुख मायावती ने यह फैसला तब लिया जब उन्होंने पिछले महीने आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। लखनऊ में हुई बसपा की राष्ट्रीय बैठक के बाद मायावती ने यह बड़ा ऐलान किया। उन्होंने साफ किया कि आकाश आनंद की जिम्मेदारियों से हटाए जाने के लिए बसपा नहीं, बल्कि अशोक सिद्धार्थ जिम्मेदार हैं। मायावती ने यह भी कहा कि “अब मेरे जीते जी और आखिरी सांस तक पार्टी में मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा।”
क्या मायावती के इस फैसले से BSP पर असर पड़ेगा?
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आकाश आनंद को हटाने के बाद बसपा की रणनीति पर असर पड़ सकता है। यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या BSP अब पूरी तरह से मायावती के अकेले नेतृत्व में आगे बढ़ेगी, या पार्टी में किसी नए चेहरे की तलाश की जाएगी? अब देखना होगा कि इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के बाद मायावती की पार्टी किस दिशा में आगे बढ़ती है!