India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Attack Latest News : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान को लेकर अपना एक्शन शुरू कर दिया है। इस हमले से पूरा देश गुस्से में है। हर भारतीय इस वक्त मोदी सरकार से पाकिस्तान पर जोरदार पलटवार करने की मांग कर रहा है। लेकिन इसके अलावा देश में इस घटना को लेकर जमकर बयानबाजी की जा रही है। ताकि देश के अंदर स्थिति को खराब कि जा सके।

इसमें कोई खुशी मना रहा है तो कोई वीडियो शेयर कर रहा है। इसमें कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पहलगाम हमले को लेकर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। पोस्ट सामने आने के बाद पुलिस ने उन लोगों पर कारवाई की है।

‘जिहाद मुबारक हो मेरे शेर दिल भाई’

असल में बुलंदशहर में छतारी कस्बे के दो युवकों ने पहलगाम के आतंकियों का समर्थन किया और खुशी का इजहार करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जिहाद मुबारक हो मेरे शेर दिल भाई।’ इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इसके बाद अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

‘अपना हाथ तैयार, तलवार तनी हुई रखी है’

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिससे देश के अंदर स्थिति को खराब हो सकती है। अब इसी कड़ी में एक शख्स ने वीडियो में कहा है कि, प्रशासन बदला ले या ना ले, सरकार बदला ले या ना ले। अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है। अपना हाथ तैयार है, तलवार तनी हुई रखी हुई है। आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए शख्स कह रहा है कि जिस दिन हमारे अगल बगल ऐसा हो गया, कोई नहीं बचेगा।

आरोपियों का नाम ऋषभ शर्मा और कृष्णा पूरी बताया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोगों ने छतारी थाने पर शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस आरोपी शख्स की तलाश में जुटी हुई है। दोनों आरोपियों ऋषभ शर्मा और कृष्णा पूरी के खिलाफ तहरीर दी गई है।

इस बार POK नहीं बल्कि इस्लामाबाद तक होगी स्ट्राइक…राफेल से लेकर सुखोई तक सब तैयार, बस ऑर्डर का इंतजार

UP में छिपे हैं कितने पाकिस्तानी? इस तरह से योगी सरकार एक-एक को खींच कर निकालेगी बाहर, दिया इतने घंटे का अल्टीमेटम