India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक सांड का उत्पात देखने को मिला। हालात ऐसे हो गए कि मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई। वाहन चालकों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान सांड ने कई राहगीरों को अपना निशाना बनाया। कई घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।
क्या है पूरा मामला
जानाकरी के मुताबिक, पूरा मामला हापुड़ नगर पालिका क्षेत्र के अतरपुरा और पक्काबाग चौराहे के पास का है, जहां कल एक आवारा पशु/सांड उत्पात मचाता नजर आया। चौराहे पर अचानक सांड के आ जाने से भगदड़ की स्थिति बन गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सांड ने कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मारकर गिराने की कोशिश की। उसने कई अन्य राहगीरों को भी टक्कर मारकर घायल करने की कोशिश की।
चौराहे पर शांति स्थापित हो
वहीं बता दें कि लोगों ने किसी तरह खुद को बचाया। आरोप है कि राहगीरों द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी काफी देर तक कोई मदद नहीं पहुंची। इसकी शिकायत एसडीएम सदर अंकित वर्मा से की गई, जिसके बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कुछ लोगों ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर सांड को मौके से भगा दिया था। इसके बाद चौराहे पर शांति स्थापित हो सकी। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
UP में तड़प-तड़पकर युवक की मौत, पत्नी ने रची खौफनाक कहानी, 7 साल से चल रहा..