India News (इंडिया न्यूज),Bulldozer Action: यूपी के संभल में हिंसा हुए करीब 10 दिन हो गए हैं। इस हिंसा के बाद जांच जारी है। लेकिन अब जिले में बुलडोजर एक्शन भी शुरू हो चुका है। मंगलवार को चंदौसी के संभल गेट पर BMG इंटर कॉलेज के सामने बनी अवैध दुकानों को नगर निगम की टीम ने बुलडोजर से ढहा दिया। जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान भी चलाया गया।
4 लोगों की मौत हुई थी
आपको बता दें कि यूपी संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद संभल हिंसा को लेकर देशभर में उबाल आ गया। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से संभल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वहीं जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के जिले में प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है।