India News (इंडिया न्यूज़) UP News: यूपी के हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र के गालंद गांव में गुरुवार को रास्ते से गुजरने को लेकर विवाद हो गया। पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने मां-बेटे पर लाठी-डंडों और फावड़ों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बता दें कि पीड़ित ने थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में गालंद गांव निवासी कपिल ने बताया कि घर के पास ही सरकारी नल है। इसके पीछे से रास्ता जाता है। गुरुवार सुबह पड़ोस में रहने वाले दबंग रास्ते से गुजरने को लेकर विवाद करने लगे। पड़ोस के अन्य लोगों ने मामला शांत करा दिया। थोड़ी देर बाद दो महिलाओं समेत सात दबंग हाथों में लाठी-डंडे और फावड़े लेकर घर पर आ धमके। उन्होंने मां मुन्नी के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी शुरू कर दी।
मामले की जांच..
मां को खून से लथपथ देख कपिल ने बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। लोगों को आता देख वे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इसके बाद कपिल अपनी मां मुन्नी के साथ थाने पहुंचा और दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस संबंध में पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। घायलों का मेडिकल कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
CM रेखा गुप्ता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति से की मुलाकात
UP के इन शहरों में फूटा वकीलों का गुस्सा, जानें क्या है एडवोकेट अमेंडमेंट बिल