India News (इंडिया न्यूज), Lucknow’s Outer Ring Road: लखनऊ के आउटर रिंगरोड निर्माण में गड़बड़ी का का मामला सामने आने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने जांच शुरू कर दी है। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए CBI ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के कार्यालय से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। बता दें, CBI की टीम निर्माण कार्य में शामिल कार्यदायी संस्थाओं का ब्यौरा जुटा रही है। जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना के तहत बनी सड़क निर्माण के महज 7 महीने बाद ही उखड़ने लगी थी।
Mahakumbh 2025: CM योगी ने दिया आदेश! भेजा जाएगा निमंत्रण राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों को
समय पर नहीं हुआ कार्य पूरा
इस प्रोजेक्ट का टेंडर गुजरात की सद्भाव इंजीनियरिंग कंपनी को दिया गया था, जो निर्धारित समय में काम पूरा करने में विफल रही। ऐसे में, गावर कंस्ट्रक्शन ने निर्माण का कार्य किया, लेकिन सड़क की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठे। इसके अलावा, CBI की जांच के दायरे में भी निर्माण प्रक्रिया में शामिल ठेकेदार और अधिकारियों को भी लाया गया है। निर्माण के दौरान NOC देने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इंजीनियरिंग और गावर कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर पहले से ही FIR दर्ज की गई है। दूसरी तरफ, कानपुर और लखनऊ पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
ठेकेदारों से होगी पूछताछ
बता दें, जांच एजेंसियों ने दोनों कंपनियों के अधिकारियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं, ताकि विदेश भागने की संभावना रोकी जा सके। CBI अब निर्माण कराने वाली फर्म के ठेकेदारों से पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि जांच में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान सरकारी निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। CBI की यह जांच भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की निकाल दी हेकड़ी…दे दिया अल्टीमेटम, अपने ही जाल में फस गया PCB