India News UP(इंडिया न्यूज),CM Yogi: दिपावली जल्द ही आने वाला है। इसी बीच केंद्र सरकार की ओर से यूपी सरकार को बड़ा गिफ्ट दिया है। केंद्र ने योगी सरकार को 31, 962 करोड़ रुपये दिए है। दरअसल केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों का 1,78,173 करोड़ रुपये का टैक्स डिवॉल्यूशन जारी किया है। जिसमें सबसे अधिक टैक्स यूपी को 31, 962 करोड़ रुपये दिए हैं। जिसे सभी राज्यों के संदर्भ में देखें तो इस टैक्स का डिवॉल्यूशन में अक्टूबर, 2024 में देय नियमित किस्त के अलावा ₹89,086.50 करोड़ की एक अग्रिम किस्त भी दी है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि आने वाले त्यौहारों को देखते हुए राज्यों को पूंजीगत खर्चे में तेजी लाने और उनके विकास/कल्याण संबंधी खर्चे को वित्तपोषित करने में सक्षम बनाने के लिए अग्रिम किस्त दी।

सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया

इस फासले पर अब सीएम योगी की भी प्रतिक्रिया आई है। सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि हस्तांतरण के तहत यूपी को वक्त पर 31,962 करोड़ रुपये करने के लिए पीएम और वित्त मंत्रालय का आभार दिया। ये आने वाले किस्त हमारे त्यौहारी सीजन की तैयारियों को काफी मदद करेंगे। राज्य में विकास और कल्याणकारी पहलों में तेजी आएगी।

Vaishali News: SP ने ड्रग तस्कर सहित ASI को ही किया लॉकअप में बंद! जानें पूरा मामला