India News(इंडिया न्यूज),Chandrashekhar Azad: भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर मथुरा में पथराव हुआ। सुरीर से पहले स्वतंत्रता सेनानी द्वार के पास ईंट भट्ठे के पास उनके वाहन पर पथराव हुआ। पथराव में काफिले में शामिल चार-पांच बाइक सवारों को मामूली चोटें आई हैं। पथराव होते ही अफरातफरी मच गई। तनाव के चलते भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस ने पथराव करने वालों को हिरासत में ले लिया है।
चंद्रशेखर आजाद जातीय संघर्ष में तब्दील हो चुके भगत नगरिया गांव जा रहे थे। यहां दलित बेटियों के परिजनों से मिलने का कार्यक्रम था। पथराव के चलते वह वहां नहीं जा सके और उनकी सभा सुरीर के अंबेडकर पार्क में हो रही है। यहां दलित बेटियों और उनके परिजनों को बुलाकर उनसे मिलवाया गया है। चंद्रशेखर ने कहा कि वह पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे और वह पूरी तरह से परिवार के साथ हैं।
Zelensky के ये उड़ने वाले हथियार बने Putin की सेना के लिए काल, इनकी कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
दलित बेटियों से मिलने जाते समय हुआ हमला
गौरतलब है कि मथुरा में थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव करनावल में पिछले शुक्रवार को दबंगों ने सड़क से हटने पर दो दलित दुल्हनों, उनके परिजनों और बारातियों की पिटाई कर दी थी। घटना के बाद दूल्हों के पिता बिना शादी के ही बारात वापस ले गए।
बताया जाता है कि ब्राह्मण खेडा (डीग, राजस्थान) निवासी तारा चंद्र अपने बेटों देवेंद्र और अर्जुन तथा दलित पदम सिंह की बारात लेकर घर पहुंचे थे। दोनों भाइयों की शादी पदम सिंह की दो बेटियों से होनी थी। रस्में चल रही थीं। दोनों बेटियां अपनी बुआ और चाचा के साथ तैयार होने के लिए बस्ती में बने पार्लर में गई थीं।
युवकों ने काफिले पर पथराव किया Chandrashekhar Azad
वापस लौटते समय गांव की गली में बाइक सवार तीन युवक कार के सामने आ गए। सड़क से हटने को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि तीनों युवकों ने परिजनों को बुलाकर पहले चाचा, बुआ और दोनों बहनों की पिटाई की। जातिसूचक गालियां दीं। इसके बाद वहां पहुंचे घरातियों और बारातियों की भी पिटाई कर दी गई।
सांसद चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
शुक्रवार दोपहर चंद्रशेखर आजाद इन बेटियों और परिवार से मिलने पहुंचे। चंद्रशेखर का काफिला सिर्रेला से भगत नगरिया के लिए रवाना हुआ। यहां से रास्ता सुरीर से होकर जाता है। सुरीर से पहले स्वतंत्रता सेनानी द्वार के पास ईंट भट्ठे के पास उनके काफिले की गाड़ी पर पथराव किया गया। पथराव में उनके साथ चल रहे कुछ बाइक सवार घायल हो गए हैं। पथराव करने वाले करीब चार-पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके बाद उनका भगत नगरिया जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया। पथराव के बाद चंद्रशेखर पास के अंबेडकर पार्क में बैठ गए। उन्होंने वहां पीड़ित परिवार को बुलाया और उनसे बातचीत की। उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद थी।