India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Weather: उत्तर प्रदेश में दो से तीन दिनों तक तेज धूप और गर्मी के बाद मंगलवार से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। इस बदलाव के कारण पश्चिमी यूपी में मंगलवार और बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है, जबकि पूर्वी और मध्य यूपी में बादल छाए रहेंगे। इससे दिन-रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।

पश्चिमी यूपी में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ गरज-चमक और वज्रपात होने की संभावना है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल सहित आसपास के इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम में करवट की आहट

पश्चिमी विक्षोभ के कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर पूर्वा हवाएं पश्चिमी यूपी में बारिश कराएंगी। इस बदलाव से राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश हो सकती है। इस मौसम परिवर्तन के कारण यूपी के विभिन्न हिस्सों में सर्दी और गर्मी का तालमेल देखने को मिलेगा।

गर्म तापमान के बाद राहत की उम्मीद

सोमवार को प्रदेश के नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस और वाराणसी में अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट का अनुमान है, जिससे प्रदेशवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

CM योगी के आरोपों पर अखिलेश यादव का पलटवार, झूठ बोलने वालों को दी चेतावनी

महाकुंभ छोड़ने से ये क्या बोल गए नरसिंहानंद, ‘हिंदुओं का बड़ी संख्या में नरसंहार …’