India News(इंडिया न्यूज़), Uttar Pradesh News: यूपी के शाहजहांपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, शाहजहांपुर में होली पर लाट साहब के जुलूस में जबरदस्त बवाल देखने को मिला। हुआ कुछ यूँ कि जुलूस से काफी पीछे नाचते गाते जा रहे युवाओं ने पुलिस पर पथराव कर डाला। जिसके बाद पुलिस वालों को भी गुस्सा आ गया और इस दौरान पुलिस ने हुड़दंगियों को दौड़ाकर बुरी तरह पीटा।

  • जूते चप्पलों की हुई बरसात
  • RAF ने किया लाठीचार्ज

सीजफायर के बीच रूस का असली चेहरा आया सामने, लीक हो गया Putin का सीक्रेट प्लान, Trump-Zelensky के उड़ेंगे होश

जूते चप्पलों की हुई बरसात

दरअसल, सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनीबाग इलाके में यह लाठीचार्ज हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बड़े लाट साहब के जुलूस में घंटाघर पर हंगामा करने वालों पर RAF ने लाठीचार्ज कर डाला। जिसके बाद वहां मौके पर भगदड़ मच गई। शुक्रवार यानी आज बड़े लाट साहब का जुलूस पुलिस की निगरानी में निकाला जा रहा था। लेकिन इसके बावजूद भी हुड़दंग मचा। दरअसल, सदर बाजार थाना के नजदीक पंखी चौराहा से होते हुए जुलूस घंटाघर की तरफ बढ़ा। घंटाघर पर काफी भीड़ इखट्टी थी। बताया जा रहा है आरएएफ के आते ही लोगों ने जूते-चप्पल भी फेंकने शुरू कर दिए।

पोस्ट ऑफिस विशेष योजना: आज ही करें ₹5,00,000 का निवेश और मैच्योरिटी पर पाएं ₹15,00,000 तक की कमाल धनराशि

RAF ने किया लाठीचार्ज

भीड़ को काबू में लाने के लिए RAF की टीम भी सख्त हो गई। जिसके बाद सड़क पर एकत्रित भीड़ को खदेड़ने के लिए आरएएफ ने लाठीचार्ज करना शुर कर दिया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने घंटाघर पर खड़े हुरियारों को लाठी से खदेड़कर जुलूस को निकलवाया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में जुलूस को आगे की तरफ रवाना किया गया।

मोहल्ले की लड़किओं के रंग लगाने चले मनचले लड़के! फिर अचानक उल्टा पड़ गया दांव, हैरान कर देगा VIDEO