India News (इंडिया न्यूज),Kanpur News: यूपी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में राजनेताओं से सारी हदों की सीमा लांघ दी। दरअसल, यूपी के कानपुर जिले की बिल्हौर नगर पालिका में बुधवार को बजट को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। वहीँ इस बैठक में ऐसा बवाल हुआ जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, चेयरमैन इखलाक खान और अधिशासी अधिकारी अंजनी मिश्रा की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया। वहीँ इसी बैठक में वार्ड नंबर-1 के पार्षद अतुल तिवारी ने सभी हदों को पार कर दिया है। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका के बाबू जितेंद्र सिंह पर बोतल से वार किया। इतना ही नहीं इस दौरान हाथपाई की नौबत आ गई। इतना ही नहीं, इतना ही नहीं इस दौरान धमकी देते हुए कहा कि मैं तुम्हें चीर डालूंगा।
बुलाई गई पुलिस
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बजट बैठक में हंगामा तब शुरू हुआ जब पार्षद अतुल ने वरिष्ठ लिपिक जितेंद्र सिंह से स्ट्रीट लाइट क्रय सामग्री, प्रकाशन और टेलीफोन कार्यालय के खर्च का विस्तृत ब्योरा मांगा। हंगामे के बाद बैठक का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया। पार्षदों के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ, लेकिन हंगामे के दौरान ही अधिशासी अधिकारी अंजनी मिश्रा ने पुलिस बुला ली।
गाली गलोचों से गूंजी बैठक
जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और धमकियां साफ तौर पर दी जा रही हैं। वीडियो में पार्षद की आक्रामकता और प्रशासनिक व्यवस्था की कमजोरी भी उजागर हो रही है।
सपने में इन 3 चीजों को देखते ही हो जाए सावधान! नही तो हो जाएगा सब कुछ बर्बाद