India News (इंडिया न्यूज़),Charbagh Station:  प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते ही लोग घरों से बाहर कम निकल रहे हैं। सर्दी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के पैतरे अपने रहे हैं। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से संवेदनहीनता का एक वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आप भी हैरान और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।

यह है पूरा मामला

दरअसल, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर देर रात सो रहे लोगों पर सफाई कर्मचारियों ने अचानक पानी डालना शुरू कर दिया। जिससे ठंड में ठिठुरते हुए अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री जाग गए। साथ ही उन्होंने जो कंबल ओढ़े थे वो भी भीग गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने सफाई कर्मचारियों की असंवेदनशीलता पर संबंधित एजेंसी से जवाब मांगा है।

खूनी बवासीर हो चाहे पेट में जकड़ी हुई बादी, या बवासीर में उभरने वाले मस्से अंदर हो या बाहर, 1 हफ्ते में जड़ से खत्म कर देगा ये चमत्कारी उपाय

सफाई कर्मियों को दी ये बड़ी हिदायत

पूरा मामला चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 का बताया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर उत्तर रेलवे के जनसंपर्क विभाग ने कहा कि प्लेटफॉर्म नंबर 8-9 पर सफाई का काम होता है। यह वीडियो उसी समय का है। यात्रियों के प्रति जिस तरह से असंवेदनशीलता दिखाई गई है, उसे लेकर संबंधित एजेंसी से जवाब मांगा गया है। इस बीच, इस घटना को लेकर लोगों का रेलवे अधिकारियों पर गुस्सा भी फूट पड़ा है। लोगों का कहना है कि अगर यात्री सो रहे हैं तो उन पर पानी फेंककर सफाई करना कहां तक ​​जायज है?

Delhi Police: दिल्ली पुलिस संग मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार! कई लूटपाट मामलों में थे शामिल