India News (इंडिया न्यूज़),Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने 3 एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल और रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल 3 को प्रयागराज रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मध्यप्रदेश निवासी है, शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
आमने-सामने जोरदार टक्कर
चित्रकूट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के बगरेही गांव के पास जनरथ और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे इतना तेज था कि बच्चे समेत 5 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर डीएम, एसपी और पुलिस अमला पहुंचा है।
जिला अस्पताल में भर्ती कराया
उत्तर प्रदेश पुलिस ने 3 एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल और रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, 3 को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक मध्यप्रदेश निवासी है, शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जनरथ बस चित्रकूट से प्रयागराज जा रही थी।
बोलेरो के परखच्चे उड़ गए
वहीं, बोलरो चित्रकूट की ओर लौट रही थी। घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है कि बोलेरो अचानक गलत साइड आ गई, जिससे भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़े-
- Gautam Singhania Wife Divorce: रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया अपनी से हुए अलग, पत्नि ने मांगा इतना रुपया
- Radha Merchant: राधिका मर्चेंट डोल्से गब्बाना के क्रॉप टॉप मे दिखी क्यूट, जानें क्या है ड्रेस की कीमत