India News (इंडिया न्यूज),Seema Haider: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सीमा हैदर चर्चाओं में है। वहीँ अब इस हमले के बाद सीमा हैदर को लेकर एक खबर पारंपरिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। इसमें कहा गया था कि गुजरात के एक युवक ने सीमा हैदर का गला दबाया और उसे थप्पड़ मारे । वहीँ फिर मौके पर ही मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, अब पुलिस ने इस मामले में कई बड़े खुलासे किए हैं।पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि आरोपी को सीमा हैदर पर हमले से पहले ही पकड़ लिया गया था।

UN को भी पाक पर नहीं रहा भरोसा, इस बात की जताई चिंता, अब कहां जाएंगे शहबाज शरीफ?

भाई ने किया बड़ा खुलासा

वहीँ अब सीमा हैदर के दत्तक भाई और वकील एपी सिंह ने भी बड़ा दावा किया है। एपी सिंह का कहना है कि इस हमले में सीमा हैदर बाल-बाल बच गईं। इस घटना में आरोपी उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाया। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पहलगाम हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश भरा हुआ है। इसी क्रम में शनिवार शाम गुजरात के सुरेंद्र नगर के एक युवक ने सीमा हैदर पर हमला करने की कोशिश की। वहीँ ये घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई।

इस तरह भारत आई सीमा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीमा हैदर की शादी ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीना से हुई है। सीमा और सचिन का कहना है कि वो दोनों पहले PUBG खेलते थे और इसी गेम के दौरान वे एक दूसरे के संपर्क में आए और प्यार हो गया। चूंकि सीमा हैदर पहले से शादीशुदा थी और उसके चार बच्चे थे, इसलिए वह अपने पति गुलाम हैदर को छोड़कर अपने बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आ गई। यहां आकर उसने हिंदू रीति-रिवाज से सचिन मीना से शादी कर ली और अब सचिन के घर में रह रही है।

‘यह हमारी जंग नहीं…’, भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान के बड़े धर्मगुरु ने अवाम से की ऐसी अपील, शहबाज से लेकर असीम मुनीर के उड़े होश