India News (इंडिया न्यूज), Chief Justice of India : भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बी आर गवई ने शनिवार को कहा कि जब भी देश ने किसी संकट का सामना किया है, तो वह एकजुट और मजबूत रहा है और इसका श्रेय संविधान को दिया जाना चाहिए। सीजेआई यहां इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अधिवक्ता कक्षों और एक बहु-स्तरीय पार्किंग के उद्घाटन के बाद एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

प्रयागराज पहुंचे सीजेआई गवई ने कहा कि, जब संविधान बनाया जा रहा था और इसका अंतिम मसौदा संविधान सभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, उस समय कुछ लोग कहते थे कि संविधान बहुत संघीय है जबकि कुछ कहते थे कि यह बहुत एकात्मक है।

सीजेआई ने आगे कहा कि, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने जवाब दिया था कि संविधान न तो पूरी तरह से संघीय है और न ही पूरी तरह से एकात्मक। लेकिन एक बात मैं आपको बता सकता हूं कि हमने एक ऐसा संविधान दिया है जो भारत को शांति और युद्ध दोनों समय में एकजुट और मजबूत रखेगा।

‘संविधान की वजह से भारत विकास पथ पर’

उन्होंने कहा कि संविधान की वजह से ही भारत आजादी के बाद विकास के पथ पर है। उन्होंने कहा “आज हम देखते हैं कि हमारे पड़ोसी देशों की क्या स्थिति है। और भारत आजादी के बाद विकास की ओर बढ़ रहा है। देश में जब भी कोई संकट आया है, देश एकजुट और मजबूत रहा है। इसका श्रेय संविधान को दिया जाना चाहिए।

सीजेआई ने कहा, “देश के अंतिम नागरिक तक पहुंचना हमारा मौलिक कर्तव्य है, जिसे न्याय की जरूरत है। चाहे वह विधायिका हो, कार्यपालिका हो या न्यायपालिका, सभी को उस नागरिक तक पहुंचना होगा।”

‘सीएम योगी सबसे पावरफुल और कर्मठ मुख्यमंत्री’

कार्यक्रम में जब कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश का सबसे ताकतवर और मेहनती मुख्यमंत्री बताया तो सीजेआई गवई ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, यह स्पष्ट है कि योगी जी ताकतवर हैं, लेकिन मैं यह जोड़ना चाहूंगा कि यह इलाहाबाद (प्रयागराज) की धरती है, जो स्वयं ताकतवर लोगों की धरती रही है।

‘मुनाफाखोरी और भाजपाई…’, ऐसा क्या हुआ जो BJP पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, लगाए गंभीर आरोप

वक्फ की जमीन कहकर कमा रहे थे मोटा पैसा, खड़ी कर डाली मस्जिद, मदसरा और कई संपत्तियां, मामला जान जज साहब के भी उड़े होश