India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला ले लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में राम भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए ये फैसला लिया है। जिसके तहत अब राम पथ, धर्म पथ, भक्ति पथ, 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग जैसे पवित्र स्थलों पर मांसाहारी चीजों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाया जा रहा है। सीएम योगी के निर्देश के चलते खाद्य विभाग के अधिकारियों ने 13 किलोमीटर लंबे पथ का निरीक्षण किया और मांसाहारी भोजन बेचने वाले दुकानदारों को 7 दिन के भीतर अपनी दुकानें बंद करने के सख्त निर्देश दिए।
CM योगी ने दिए निर्देश
जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किये वैसे ही प्रशासन ने कार्रवाई की कमान संभाल ली है। जिसके चलते बीती रात सहायक खाद्य आयुक्त के नेतृत्व में 13 किलोमीटर लंबे पथ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मांसाहारी भोजन बेचते पाए गए सभी दुकानदारों को साफ तौर पर 7 दिन के अंदर दुकान बंद करने की हिदायत दी गई है। प्रशासन की तरफ से साफ किया गया है कि समय सीमा पूरी होने के बाद नगर निगम का परिवर्तन दल मौके पर पहुंचकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगा।
जानिए किसने पारित किया प्रस्ताव
निर्देश जारी होने से पहले नगर निगम की बैठक में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने एक प्रस्ताव पारित किया था। इस प्रस्ताव में फैसला लिया गया कि राम पथ जैसे धार्मिक मार्गों पर न तो मांस और न ही मदिरा की बिक्री की अनुमति दी जाएगी। इस फैसले को अयोध्या की धार्मिक गरिमा को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वहीं, राम मंदिर से जुड़े पुजारियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।