India News UP(इंडिया न्यूज),CM Yogi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का सचिव और संयुक्त सचिव बनकर लोगों के साथ जालसाजी करने वाले दो आरोपियों को यूपी एसटीएफ की टीन ने पकड़ा है। ये दोनों शातिर अपने आपको सीएम का सचिव बताकर के लोगों को नौकरी का झांसा देते थे। इसके बाद उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम देते थे।
नौकरी का झांसा देकर करते थे ठगी
ये दोनों आरोपी खुद को यूपी के मुख्यमंत्री का सचिव और संयुक्त सचिव बताकर जालसाजी की घटना को अंजाम देते थे। एसटीएफ की टीम वे इन दोनों को गऊ घाट इलाके से धर दबोचा है। जब ये दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े इन दोनों शातिर जालसाजों की शिनाख्त प्रदीप दुबे निवासी जौनपुर और मान सिंह निवासी दुब्बगा, लखनऊ के रूप में हुई। ये दोनों साथी लोगों को नौकरी का झांसा देकर लोगों के साथ जालसाजी करते थे।
यूपी एसटीएफ जांच में जुटी
यूपी एसटीएफ के हवाले से मिली सूचना के अनुसार, इन दोनों आरोपियों के पास से कार, मोबाइल फोन, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिले है। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन दोनों ने अभी तक कितने लोगों को इसका शिकार बनाया है।