India News (इंडिया न्यूज)CM yogi adityanath: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन कार्यक्रम में बहुत बड़ा बयान दिया है। यह बयान सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आपने ऑपरेशन सिंदूर के दरम्यान ब्रह्मोस मिसाइल की एक झलक देखी होगी। अगर नहीं देखी है तो कम से कम पाकिस्तान के लोगों से पूछिए कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा होगा कि ब्रह्मोस मिसाइल क्या है और अगर नहीं देखी है तो कम से कम पाकिस्तान के लोगों से पूछिए कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के प्रति ऐलान किया है कि अब कोई भी आतंकवादी घटना युद्ध की तरह होगी। याद रखिए कि जब तक हम आतंकवाद को पूरी तरह से कुचल नहीं देंगे, तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा। अब समय आ गया है कि इसे कुचलने के लिए हम सभी को एक स्वर में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत के साथ जुड़ना होगा। हमें उसे उसकी ही भाषा में जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा।’
भारत मां के वीर सपूतों पर बरसाए फूल, ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाकर बढ़ाया उत्साह, Video देख हर भारतीय की आंखें हो जाएंगी नम
आतंकवाद को उसकी ही भाषा में जवाब देने की जरूरत- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आगे कहा, ‘आज दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में युद्ध चल रहा है, इजरायल रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर है। उसने अपने आस-पास के देशों को कड़ी टक्कर दी है। आतंकवाद को उसकी ही भाषा में जवाब देने की जरूरत है, भारत रक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।’ जनसभा के सम्बोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से भारतीय सशस्त्र बलों, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए बधाई देना चाहता हूं।’
राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए सिंह ने कहा कि देश जिस स्थिति का सामना कर रहा है, इस दृष्टि से दिल्ली में उनकी उपस्थिति महत्वपूर्ण है। नई इकाई दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक का निर्माण करेगी, जिसकी रेंज 290 से 400 किलोमीटर होगी और अधिकतम गति मैक 2.8 होगी।