India News(इंडिया न्यूज) CM Yogi Adityanath:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ऋण-जमानुपात (सीडी रेशियो) और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए कि सीडी रेशियो को 70% तक बढ़ाने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ऋण वितरण में तेजी लाई जाए।

युवाओं को मिलेगा 10 लाख तक का बिना ब्याज का लोन

मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी दिवस (24 जनवरी 2025) को शुरू हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत पहले चरण में 5 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त ऋण दिया जा रहा है, जबकि दूसरे चरण में यह राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी जाएगी। योजना के तहत अब तक ढाई लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 93,000 आवेदन बैंकों को भेजे गए हैं और 9,013 युवाओं को 348 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया जा चुका है।

यूपी को बनाएंगे ‘Startup hub’

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में युवाओं की असीमित क्षमता है और सरकार उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरसंभव सहायता दे रही है। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए कि हर जिले की हर बैंक शाखा को एक लक्ष्य दिया जाए और खासकर परंपरागत कामों से जुड़े युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर ऋण दिया जाए। इसके अलावा, सरकार प्रदेश के 20 से 25 पिछड़े जिलों में मार्च-अप्रैल में बड़े रोजगार मेले आयोजित करेगी, जहां विभिन्न कंपनियों को बुलाया जाएगा और युवाओं को रोजगार के सर्टिफिकेट भी वितरित किए जाएंगे।

झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक! कब रुकेगा मौत का सिलसिला? अवैध दवाओं की बिक्री का धड़ल्ले से प्रयोग

यूपी बन रहा निवेश का हब

सीएम योगी ने बताया कि एमएसएमई सेक्टर के कारण यूपी के निर्यात में बड़ा उछाल आया है। यूपी अब 15-16 हजार करोड़ रुपये के पीतल उत्पाद (मुरादाबाद), 12-14 हजार करोड़ रुपये के कॉरपेट (वाराणसी, मीरजापुर, भदोही) और 4-5 हजार करोड़ रुपये के ग्लास आइटम्स (फिरोजाबाद) का निर्यात कर रहा है।

हर जिले में होगा सीडी रेशियो सुधारने का अभियान

मुख्यमंत्री ने बैंकों से कहा कि वे युवा उद्यमियों को ऋण देने में तेजी लाएं, क्योंकि इससे न सिर्फ युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी बल्कि बैंकों का व्यवसाय भी बढ़ेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि हर तीन महीने में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हो और जिले स्तर पर भी हर महीने बैठक आयोजित की जाए।

यूपी के बैंकिंग सेक्टर में बड़ा उछाल

सीएम को अवगत कराया गया कि मार्च 2017 में यूपी का कुल बैंकिंग व्यवसाय 12.80 लाख करोड़ रुपये था, जो दिसंबर 2024 में बढ़कर 29.67 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसी अवधि में बैंकों द्वारा वितरित कुल ऋण 4.05 लाख करोड़ से बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गया है। सीडी रेशियो में 13.43% की वृद्धि दर्ज की गई है।

कौन होगा MP में BJP का अध्यक्ष ? इन नामों की चर्चा तेज

योगी सरकार का मिशन: ‘हर युवा बने उद्यमी’

सीएम योगी ने कहा कि सरकार ‘एक जनपद-एक उत्पाद’, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम स्वनिधि योजना और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के जरिए कारीगरों, हस्तशिल्पियों और छोटे उद्यमियों को आगे बढ़ाने में सफल रही है। अब मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान यूपी के युवाओं के लिए रोजगार और व्यवसाय के नए रास्ते खोलेगा।