India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में महाकुंभ पर टिप्पणी करने वाले विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक ​​कह दिया कि जिसने महाकुंभ ढूंढ़ लिया, वो मिल गया, गिद्धों को सिर्फ लाशें मिलीं, सूअरों को गंदगी मिली। वहीं, सीएम योगी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता भड़के हुए हैं। यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय ने सीएम योगी के गिद्ध-सुअर वाले बयान पर कहा कि वो अपने होश में नहीं हैं।

सपा नेता ने कहा कि पता नहीं वो कैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, कमाल है, क्या बोलूं, उनकी भाषा बिगड़ गई है। इसके अलावा सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ​​ने कुंभ में व्यवस्थाएं न संभाल पाने पर सरकार की तुलना गिद्ध और सूअर से कर दी। वहीं, मैनपुरी के पूर्व सांसद और सपा विधायक तेज प्रताप यादव ने गिद्ध और सूअर वाले बयान पर कहा कि सनातन की आड़ में अपनी नाकामियां छिपाते हैं। पूरे देश में किसी भी सीएम ने इतनी घटिया भाषा का इस्तेमाल नहीं किया, सीएम योगी किस तरह की भाषा बोलते हैं।

गिद्धों को सिर्फ लाशें मिलीं, सूअरों को गंदगी मिली- सीएम योगी

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसी ने सही कहा है कि महाकुंभ में जिसने जो खोजा, उसे मिला। गिद्धों को सिर्फ लाशें मिलीं, सूअरों को गंदगी मिली। संवेदनशील लोगों को रिश्तों की सुंदर तस्वीर मिली, आस्तिक को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली और भक्तों को भगवान मिले।

सपा के लोगों को गरीबी नहीं दिखी- सीएम योगी

सपा पर कटाक्ष करते हुए सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को गरीबी नहीं दिखी, इसीलिए ये लोग गरीबों का मजाक उड़ाते रहे। इनकी सरकार गरीबों के लिए कोई योजना नहीं बना सकी।