India News (इंडिया न्यूज)CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को चैत्र (वासंतिक) नवरात्रि के नौवें दिन गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार कन्या पूजन किया। नौवें दिन के अनुष्ठान के तहत गोरखनाथ मंदिर के अन्न क्षेत्र में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पैर धोए, उनका विधि-विधान से पूजन किया, उन्हें दुपट्टा ओढ़ाया, आरती उतारी, भक्तिभाव से उन्हें भोजन कराया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परंपरा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।

चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि के अनुष्ठान में सीएम योगी और गोरक्षपीठाधीश्वर ने सबसे पहले कुंवारी कन्याओं के पैर धोए। उनके माथे पर रोली, चंदन, अक्षत आदि का तिलक लगाया। दूर्वा से उनका अभिषेक किया, माला पहनाई। चुनरी ओढ़ाई और दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने अन्नक्षेत्र में सभी कुंवारी कन्याओं और बालकों की भक्तिभाव से आरती भी उतारी। पूजन के बाद योगी ने इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पका ताजा भोजन अपने हाथों से परोसा। कन्याओं के अलावा बड़ी संख्या में पहुंचे बालकों को भी भक्तिभाव से भोजन कराया और उपहार व दक्षिणा दी।

अपराधियों के खिलाफ स्पेशल कार्रवाई, ऑपरेशन आक्रमण के तहत पानीपत पुलिस की 81 टीमों ने मात्र 6 घंटे के दौरान ‘इतने आरोपी’ किए गिरफ्तार

सीएम योगी के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे

पूजा के दौरान काशी से आए जगद्गुरु स्वामी संतोष दास, गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी योगी कमलनाथ समेत कई संत और मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग मौजूद रहे। कन्या पूजन से पहले सुबह के पूजन सत्र में मंदिर के शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से पूजा की गई। इधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए देश और प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं।

सीएम ने X पर लिखा, “भारत के सनातन धर्म की समृद्ध परंपरा में ‘मातृ शक्ति’ के प्रति श्रद्धा और सम्मान की भावना कितनी गहरी है, इसका उत्कृष्ट रूप वासंतिक नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि के रूप में हम सभी को देखने को मिलता है। जगज्जननी मां भगवती के चरणों में नमन और प्रदेशवासियों को ‘श्री रामनवमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं।”

राम मंदिर के मुख्य पुजारी की सैलरी सुन कानों से निकल पड़ेंगे धुंए, हर महीने सरकार से लेते है इतने हजारों की धनराशि?