India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधा है। CM योगी ने अपने बयान में कहा कि तुष्टिकरण की नीति पर चलने वाले लोग भी अब त्रिवेणी के महासंगम में डुबकी लगा रहे हैं।

महाकुंभ के लिए फर्रुखाबाद से रोजाना 40 बसें होती हैं रवाना, कल संगम घाट पर लगेगी श्रद्धालुओं की भीड़

भारत की आस्‍था को सम्‍मान नहीं

एक निजी मीडिया से बात करते हुए CM योगी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि जो लोग पहले भारत की आस्‍था को सम्‍मान नहीं देते थे, वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की नीति पर चलते थे, वो लोग भी अब प्रयागराज में त्रिवेणी के महासंगम में डुबकी लगा रहे हैं। ‘‘यह अच्छी बात है और प्रयागराज तो सबका है, आस्‍था सबकी है।’’

संगम में लगाई थी अखिलेश ने 11 डुबकी

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और उप्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव 26 जनवरी को प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने संगम में 11 बार आस्‍था की डुबकी लगाई थी। विपक्षी दलों के लोगों के कुंभ स्नान के बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘सनातन पहले भी था, आज भी है और इसी प्रभावी ढंग से यह यात्रा आगे बढ़ेगी। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।”

‘कर्तव्य पथ पर महाकुम्भ’ लोगों की पहली पसंद, पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड कैटेगरी में यूपी ने पाया पहला स्थान

योगी आदित्‍यनाथ ने अपने मंत्रिपरिषद के सदस्‍यों के साथ कुंभ स्‍नान किया था। इसको लेकर विरोधियों के आरोपों पर उन्होंने कहा था कि ”जाकी रही भावना, जैसी प्रभु मूरत देखि तिन तैसी।”