India News (इंडिया न्यूज),Allahabad University Convocation 2024 : पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का 136वां दीक्षांत समारोह आज आयोजित हुआ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और मेधावी छात्रों को मेडल प्रदान किए। दीक्षांत समारोह में मशहूर हिंदी कवि कुमार विश्वास को मानद उपाधि दी गई।

इस मौके पर सीएम योगी ने युवाओं को भविष्य के भारत की नींव बताया तो वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए धर्म और जाति के नाम पर युवाओं को बांटने का आरोप लगाया। इस मौके पर सीएम योगी ने विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की वकालत की और इन्हें बहाल करने की सलाह दी। इस मौके पर उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कुंभ के दौरान प्रयागराज के विकास और रोजगार पर शोध करने को कहा।

शिंदे के साथ खेला कर गए राज ठाकरे, ले लिया भाई उद्धव का इंतकाम, 10 सीटों पर मनसे ने बिगाड़ दिया गणित

अपने लक्ष्य के बारे में जरूर सोचें- सीएम

इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलने से ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि युवा आज के नागरिक और कल का भविष्य हैं। उन्हें अपने लक्ष्य के बारे में जरूर सोचना चाहिए। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि समाजवाद के नाम पर परिवारवाद की चाटुकारिता करने वाले कुछ लोग युवाओं को गुमराह करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को समय के साथ चलना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभानी चाहिए।

वोट डालकर नहीं होने चाहिए चुनाव- सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर छात्र संघ चुनाव की वकालत की। उन्होंने कहा कि अगस्त के आखिरी हफ्ते में छात्र संघ चुनाव होने चाहिए। चुनाव वोट डालकर नहीं होने चाहिए, बल्कि खुली बहस के जरिए आपसी सहमति से प्रतिनिधि चुने जाने चाहिए। उनके मुताबिक कुछ लोग जाति और धर्म को हटाने का काम करते हैं और युवा शक्ति को इसे बढ़ाने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए।

कुमार विश्वास को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया

इस अवसर पर मानद उपाधि से सम्मानित कवि कुमार विश्वास ने इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों को अपनी सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण और उसके विकास में करना चाहिए। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने दीक्षांत समारोह में आए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के चेयरमैन आशीष कुमार चौहान और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और स्वतंत्र देव सिंह जी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Arvind Kejriwal: नांगलोई इलाके में अरविंद केजरीवाल के काफिले को घेरा गया, AAP ने BJP कार्यकर्ताओं पर लगाया ये बड़ा आरोप