India News UP(इंडिया न्यूज),CM Yogi: यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को फिर कहा कि ज्ञानवापी (मस्जिद) सिर्फ ढ़ाचा मात्र नहीं, ज्ञान प्राप्ति का जरिया और साक्षात भगवान विश्वनाथ का प्रतीत है। मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मं में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महराज की 55वीं एंव ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महराज की 10वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत में महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ के लिए समापन पर हो रहे समारोह को संबोधित करने गए थे।

ज्ञानवापी कूप केवल एक ढांचा नहीं- सीएम योगी

सीएम योगी ने आदि शंकर की ज्ञान साधना के लिए उनकी काशी यात्रा के एक प्रसंग के बारें में कहा, “काशी में स्थित ज्ञानवापी कूप केवल एक ढांचा नहीं है, बल्कि ये ज्ञान प्राप्ति करने का एक साधना के लिए आए आदि शंकर को भगवान विश्वनाथ ने एक अछूत चंडाल के भेष में जन्म लिया और अद्वैत व ब्रह्म के संबंध में ज्ञानवर्धन किया।

BSF Bus Accident: बस हादसे में धौलपुर का जवान शहीद, 9 दिन पहले ही काम पर लौटा था BSF का जवान 

केरल से निकले सन्यासी आदि शंकर- सीएम योगी

इसके आगे अपनी बात को जारी रखते हुए सीएम योगी ने कहा, “केरल से निकले सन्यासी आदि शंकर को जब लगा कि वो अद्वैत ज्ञान में परिपक्व हो गए हैं तो उन्होंने वो ज्ञान अर्जन भगवान विश्वनाथ की पावन नगरी काशी के पधारे के लिए कहा। एक सबेरे जब वे गंगा में स्नान के लिए जा रहे थे तो भगवान विश्वनाथ अछूत माने जाने वाले चंडाल के रूप में उनके रास्ते में आ गए।

UP Weather: यूपी में बारिश बरसाएगी कहर, इन जिलों में आएगी तूफानी आफत