India News (इंडिया न्यूज),Cm yogi: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला ले लिया है, दरअसल, के उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध बूचड़खानों को बंद करने का फैसला ले लिया है। CM योगी की तरफ से कहा गया कि धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में कोई भी मांस की दुकान नहीं खुलेगी, जी हां मुख्यमंत्री का साफ तौर पर कहना है कि इन जगहों पर मास की बिक्री नहीं होनी चाहिए। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और नगर आयुक्तों को बूचड़खानों को तुरंत बंद करने के आदेश दे दिए हैं। किसी भी धार्मिक स्थल के पास मांस की बिक्री न हो इसका खास खयाल रखा गया है।

आदेश किए गए जारी

दरअसल इस तरह के आदेश पहले भी जारी किए जा चुके हैं। वहीं पुराने आदेशों की पुनर्बहाली
2014 और 2017 में जारी आदेशों का हवाला देते हुए CM योगी सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि अवैध पशु वध और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पूरी तरह से बंद रहे । इस फैसले को सुचारू रूप से लाने के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। वहीं इनमें पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पशुपालन विभाग, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे लेकर कोई बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है।

राम नवमी पर होगी निगरानी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, राम नवमी पर मास की दुकानों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। दरअसल, 6 अप्रैल 2025 को राम नवमी का दिन है। इस दिन विशेष प्रतिबंध लागू रहेगा, इस दिन पशु वध और मांस की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी। वहीं अगर नियमों का पालन नहीं हुआ तो सख्त एक्शन भी लिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यूपी नगर निगम अधिनियम 1959 और खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 और 2011 के प्रावधानों के तहत, योगी सरकार ने अधिकारियों को उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

मॉडल बना देंगे… Facebook पेज के जरिए लड़कियों को ‘गंदे खेल’ के दलदल में धकेल रहा था कपल, खुलासे ने सबके उड़ाए होश

ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, माता की ज्योति लेकर लौट रहे चार दोस्तों को बस ने कुचला, सड़क पर ही बिछ गई 2 की लाश