India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi on Mahakumbh 2025: 29 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ 30 लोगों ने अपनी जान गवा दी। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब एक्शन मोड़ पर आ गए हैं। महाकुंभ को लेकर उन्होंने कई त्वरित फैसले लिए हैं। पिछले 48 घंटे से कुंभ से जुड़े इस हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। देर रात उन्होंने महाकुंभ मेले में अहम जिम्मेदारी संभालने के लिए 5 तेजतर्रार अफसरों को प्रयागराज के लिए रवाना किया। इनमें 2019 अर्धकुंभ की जिम्मेदारी संभाल चुके IAS अफसर का भी नाम शामिल हैं।
इन अफसरों को मिला कुंभ का अनुभव
2019 इलाहाबाद कुंभ मेले में DM प्रयागराज की जिम्मेदारी संभाल चुके भानुचंद्र गोस्वामी और तत्कालीन कमिश्नर आशीष गोयल को सीएम योगी के आदेश पर महाकुंभ भेजा गया है। दोनों अफसर महाकुंभ मेले में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण में मौजूदा अफसरों के साथ काम करेंगे। महाकुंभ में अगला स्नान बसंत पंचमी को देखते हुए तीन तेजतर्रार पीसीएस अफसरों की भी तैनाती की गई है। बड़े आयोजनों को संभालने में सक्षम PCS अफसर प्रफुल त्रिपाठी, आशुतोष दुबे और प्रतिपाल सिंह चौहान को भी कुंभ मेला क्षेत्र में भेजा गया है। तीनों PCS अफसर माघी पूर्णिमा स्नान पर्व तक महाकुंभ में ही रहेंगे।
नो व्हीकल जोन, नो एंट्री
सीएम योगी के आदेश के बाद पूरे महाकुंभ क्षेत्र को 4 फरवरी तक नो व्हीकल जोन बना दिया गया है। किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सिर्फ दूध-पानी और एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवाओं को ही छूट मिलेगी। प्रशासनिक सेवा में लगे अफसरों और साधु-संतों के वाहन महाकुंभ में आ सकेंगे। 4 हजार हेक्टेयर और 25 सेक्टरों में बंटे महाकुंभ क्षेत्र में बाहरी नंबर वाले किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रयागराज की सीमा पर बिना चेकिंग के बाहरी वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। बाहरी वाहनों को महाकुंभ क्षेत्र से दूर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करना होगा।
कुंभ में खुफिया टीमें तैनात
आपको बता दें कि महाकुंभ में अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए अलग से खुफिया टीमों को तैनात की जाएगा। घाटों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सादे कपड़ों में एक्शन टीमें तैनात की जाएगी। भगदड़ के दौरान कई घायलों ने दावा किया था कि लाल झंडा लिए कुछ लोगों ने उन्हें जबरन धक्का देकर भगदड़ की अफवाह फैलाई। एक्शन टीम में सिविल पुलिस के साथ एलआईयू टीमें भी होंगी और साजिशकर्ताओं को मौके पर ही दबोच लेंगी। भीड़भाड़ वाली जगहों पर नकारात्मक माहौल बनाने वालों पर नजर रखेंगी।
उत्तराखंड के बैडमिंटन टीम पहले दिन दिखाया दम, दर्ज की अहम जीत, सेमीफाइनल में बनाई जगह
दो स्तर पर जांच के आदेश
सीएम योगी ने महाकुंभ मेले में भगदड़ हादसे के 24 घंटे के अंदर दो स्तर पर जांच कराने का फैसला किया। उन्होंने जस्टिस हर्ष कुमार के नेतृत्व में न्यायिक जांच आयोग गठित किया। इसके साथ ही पुलिस स्तर पर भी अलग-अलग जांच के आदेश दिए गए हैं। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार आज महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचकर मौके का निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी हालत में प्रयागराज जिले की सीमाओं पर मौजूद लोगों को महाकुंभ क्षेत्र में आने से न रोका जाए। उनकी आवाजाही सुनिश्चित की जाए। रेलवे स्टेशनों पर विशेष ट्रेनों के माध्यम से भी उनकी आवाजाही बिना किसी बाधा के पूरी की जाए। किसी भी यात्री को परेशान न किया जाए। प्रयागराज शहर के भीतर आम लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जाए।