India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi in Mahakhumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचे हैं। प्रयागराज आने के बाद सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयरियों का जायजा लिया है। इस दौरान हेलिकॉप्टर से मेले क्षेत्र का निरीक्षण भी किया और अब अफसरों के साथ बैठक करने वाले हैं।

PM के कार्यक्रम को लेकर होगी चर्चा

बता दें कि बैठक के दौरान सीएम योगी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की संभावना को देखते हुए सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के उपायों पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ 22 जनवरी को होने वाली कैबिनेट मीटिंग की तैयारियां और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम पर भी विचार होगी।