India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बेबाकी से राय रखने वाले कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने गोधरा कांड को लेकर एक बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने 27 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर 2002 के साबरमती एक्सप्रेस अग्निकांड की भयावह घटना को याद किया। उन्होंने लिखा कि इस दिन राम भक्तों को जिंदा जला दिया गया था, जिनका अपराध सिर्फ इतना था कि वे अयोध्या में रामलला के दर्शन कर लौट रहे थे। उन्होंने इस घटना को हिंदू समाज के लिए एक चेतावनी बताते हुए कहा कि “गोधरा शब्द सभी को याद रहता है, लेकिन साबरमती एक्सप्रेस की चर्चा बहुत कम होती है।”
राजनीतिक नारों में दिखी समानता
राजा भैया ने इस पोस्ट के जरिए ‘जुड़ेंगे तभी बचेंगे’ का नारा दिया, जिसे राजनीतिक विश्लेषक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे से जोड़कर देख रहे हैं। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ का यह नारा खासा चर्चित रहा था। इसी संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बयान ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ याद किया जा रहा है।
हिंदू समाज की एकता पर दिया जोर
राजा भैया ने हिंदू समाज की एकता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि हमें सामाजिक एकता बनाए रखनी होगी। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की विवादित टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि यदि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए, तो आधे हिंदू ही बचेंगे। उनका मानना है कि हिंदू समाज अपनी रक्षा के लिए तैयार नहीं है और शस्त्र धारण करने की परंपरा खत्म हो रही है।
गोधरा कांड पर भावुक अपील
राजा भैया ने इस पोस्ट में यह भी लिखा कि गोधरा में नारी, पुरुष, बच्चे, किसी को नहीं छोड़ा गया। पेट्रोल डालकर जीवित जला दिया गया और यह विश्व इतिहास में ऐसा पहला उदाहरण है, जहां अल्पसंख्यकों ने बहुसंख्यकों का इतना क्रूरतम नरसंहार किया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब उन लोगों को जलाया जा रहा था, तब क्या उनसे पूछा गया था कि वे अगड़े हैं, पिछड़े हैं या दलित? अंत में उन्होंने भावुक अपील करते हुए लिखा— “याद रहे, जुड़ेंगे तभी बचेंगे।”