India News (इंडिया न्यूज़), CM Yogi Adityanath Birthday, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 5 जून को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज सोमवार को सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। साथ ही जनकल्याण की कामना की। सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद विधि-विधान से रुद्राभिषेक कर जनकल्याण की कामना की।

रविवार को गोरखनाथ मंदिर में किया रात्रि विश्राम

बता दें कि शनिवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर पहुंचे हैं। रविवार को उन्होंने वहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। जिसके बाद गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम किया। जिसके बाद सोमवार की सुबह अपने जन्मदिन के मौके पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया।

Also Read: UP सीएम के जन्मदिन पर जानें ‘अजय’ से ‘योगी’ बनने का सफर, पहली मुलाकात में ही प्रभावित हो गए थे महंत अवेद्यनाथ