India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर हैं। सबसे पहले वह कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर गोरखपुर मंडल की बैठक करेंगे। इसके बाद गोरखपुर प्राणी उद्यान जाएंगे वहां पर हाथी के रेस्क्यू सेंटर का लोकार्पण करेंगे। यह रेस्क्यू सेंटर 18 करोड़ की लागत से बनकर तैयार किया गया है।
कोलकाता रेप मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय को हुई उम्र कैद की सजा, CBI ने मांगी थी डेथ पेनल्टी
रेस्क्यू सेंटर का करेंगे लोकार्पण
इस रेस्क्यू सेंटर में दो हाथियों को रखा जा सकता है। इसमें दो फीडिंग प्लेटफार्म, फूड स्टोरेज, हाथियों के नहाने और खेलने के लिए तालाब बनाए गए हैं। इसी के साथ मुख्यमंत्री पीलीभीत से ले गए बाघ और बहराइच से पकड़े गए भेड़िए का नामकरण कर उन्हें बाड़े में छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री तितली उद्यान और काफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे।
इस कार्यक्रम में की शिरकत
आपको बता दें कि जगतबेला के पास फरवरी 2023 में हाथी ने 2 लोगों को कुचल कर मार डाला था। इसके बाद उसको रेस्क्यू कर विनोद वन में रखा गया था। अब उसे चिड़ियाघर में बने रेस्क्यू सेंटर में रखा जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षग्रह भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
अधिकारियों संग की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों के लिए गोरखपुर पहुंचे, मुख्यमंत्री सबसे पहले एनेक्सी भवन के बगल में बने हेलीपैड पर उतरकर सीधे एनेक्सी भवन पहुंचे और वहां पर उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जो कानून व्यवस्था और विकास कार्यों से जुड़ी हुई है, जिसको लेकर ग्राउंड से जायजा लिया।