India News (इंडिया न्यूज), UP Politics News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के शुभ अवसर पर विपक्ष पर समाज को बांटने का आरोप लगाया है। गोरखपुर में सीएम ने कहा कि जो लोग सनातन धर्म को कोसते थे, उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में सनातन धर्म की शक्ति देखी। कुंभ में 66 करोड़ लोगों ने गंगा स्नान किया। आप सनातन धर्म को बदनाम करते थे, देखना है तो प्रयागराज के संगम पर आकर देखिए। अद्भुत, अविस्मरणीय घटना को देखकर दुनिया दंग रह गई, लेकिन सनातन धर्म के अनुयायी उत्साह में डूबे रहे। ये कौन लोग हैं जो बांटने का काम कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का विरोध किया था। जो लोग गोहत्या करते थे।
होली पर सलमान खान ने दिया फैंस को सरप्राइज, सामने आया ‘सिकंदर’ का नया पोस्टर, कहा- मिलते हैं ईद पर
सीएम योगी ने आगे कहा कि किसी देश, किसी जाति, किसी धर्म में सनातन धर्म जैसी पर्व और उत्सव की परंपरा नहीं है। इन पर्व और उत्सव से ही भारत आगे बढ़ता है। आज हमें होली को उत्साह और उमंग के साथ मनाने का अवसर मिल रहा है। यह आरएसएस का शताब्दी समारोह है और इसका शताब्दी समारोह भी मनाया जाएगा।
जहां सत्य है, वहां विजय होगी
सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि प्रयागराज महाकुंभ ने संदेश दिया है कि यहां छेड़छाड़ की एक भी घटना नहीं हुई, लूट की एक भी घटना नहीं हुई, एक भी ऐसी घटना नहीं हुई जिसमें सनातन धर्म को सिर झुकाना पड़ा हो। इस होली भी हम एकता का संदेश देकर एक-दूसरे से गले मिलेंगे। कल होलिका दहन कार्यक्रम ने नकारात्मक भावनाओं को जलाकर संदेश दिया।
सीएम योगी ने आगे कहा कि जहां सत्य है, वहां विजय होगी। विजय के लिए साधना करनी होगी। साधना करेंगे तो ही भारत विकसित बनेगा। भारत एक बनेगा तो श्रेष्ठ बनेगा। पीएम मोदी भी राष्ट्रमाता के प्रति समर्पण की इसी भावना को लेकर आए हैं। भगवान नरसिंह की शोभा यात्रा भी यही संदेश देती है। तीसरा अवतार भगवान नरसिंह का है। जो लोग मानते हैं कि जो चाहेंगे वही होगा, ऐसा नहीं होता। भक्त प्रह्लाद का जन्म ऐसे परिवार में हुआ था, जिसका पिता हिरण्यकश्यप ईश्वर में विश्वास नहीं करता था, लेकिन भक्त प्रह्लाद ने ईश्वर की भक्ति करके समाज को एक संदेश दिया।