India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ हमेशा अपनी जिम्मेदारी को लेकर एक्शन मोड में रहते हैं। वहीँ यूपी की जनता हमेशा इस बात का जिक्र करती है कि CM योगी बुराई का अंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। वहीँ अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर CM योगी के चर्चे तेज हो गए हैं। दरअसल CM योगी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा रहा है कि, CM योगी की तरह से एक पुलिस कर्मी को उसकी ड्यूटी याद दिला रहे हैं।

  • CM योगी ने ठिकाने लगाई अकल
  • वर्दी उतारिए और मैदान में आइए

RCB से हारने के बाद तिलमिलाए हार्दिक ने Rohit Sharma को लेकर कही ऐसी बात, सुन दंग रह गए फैंस, हर तरफ हो रही है चर्चा

CM योगी ने ठिकाने लगाई अकल

सोशल मीडिया पर CM योगी की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में CM योगी पुलिसकर्मी की वाट लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। CM योगी इस दौरान वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि दिनेश जैस्वाल जो एक पूर्व प्रधान है, इन्हे इनकी पत्नी की हत्या में जेल भेजा गया था। इन्हे ठाणे में क्यों बिठाला है। वहीँ इस दौरान एक महिला का जिक्र करते हुए भी पोलिसकर्मी को लताड़ा, CM योगी को पता चला कि इस महिला की FIR ना लिखकर इससे 3 हजार रुपए लिए गए हैं। तो इस मामले को लेकर भी पोलिसकर्मी को CM योगी ने खरी खोटी सुना डाली।

वर्दी उतारिए और मैदान में आइए

महिला की समस्या सुनकर CM योगी कहते हैं उनको उठाकर जेल में डालो जो वर्दियों को कलंकित कर रहे हैं। वहीँ CM योगी ये भी कहते हुए नजर आए कि अगर पार्टी बनना है तो वर्दी उतारिए मैदान में आइए और खुले मैदान में आइए। इसके अलावा CM योगी ने कहा कि अगर पुलिस की नौकरी करनी है तो पुलिस की मर्यादा और वर्दी का ख़याल रखिए।

BJP नेता के घर आतंकियों ने किया ऐसा हमला, पंजाब से दिल्ली तक फैली दहशत, खौफनाक Video आया सामने