India News (इंडिया न्यूज), UP News: गोरखनाथ मंदिर में श्रृंगेरी शारदा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य शंकराचार्य विधुशेखर भारती सन्निधानम के अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि विचार किसी पर नहीं थोपता सनातन धर्म, सनातन धर्म जितनी स्वतंत्रता, उन्मुक्तता और सहजता अन्यत्र कहीं नहीं। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सनातन धर्म वास्तव में मानव धर्म है, सनातन धर्म ही विश्व मानवता का धर्म है, सनातन धर्म सुरक्षित रहेगा तो न केवल भारत सुरक्षित रहेगा, बल्कि विश्व मानवता सुरक्षित रहेगा।

गोरखपुर पधारे जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती सन्निधानम

CM योगी बुधवार शाम, श्रृंगेरी शारदा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री भारती तीर्थ महासन्निधानम के मंगलमय आशीर्वाद और दिव्य आदेश से विजय यात्रा लेकर गोरखपुर पधारे जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती सन्निधानम के शंकर वचन (आशीर्वचन) के पूर्व उनके अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जगद्गुरु शंकराचार्य को अंगवस्त्र पहनाया तथा उपहार भेंटकर उनका स्वागत किया।

UP सरकार का बड़ा एक्शन; रातों-रात किए 22 PCS अफसरों के तबादले, सौंपी ये जिम्मेदारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

एक समय पर लगने लगा था कि सनातन धर्म समाप्त हो जाएगा

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म अर्वाचीन है। समय-समय पर इस पर अनेक प्रहार हुए, लेकिन भगवान की अवतार परंपरा, संतों, ऋषियों और महामानवों ने धराधाम पर सनातन धर्म का संरक्षण किया और सनातन धर्मावलंबियों के सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक समय यह लगने लगा था कि सनातन धर्म समाप्त हो जाएगा, लेकिन तब सनातन परंपरा को भगवान आदि शंकर ने पुनर्जीवित किया था। सनातन धर्म की परंपरा को सतत आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने विजय यात्रा निकाली, शास्त्रार्थ किया और देश के चार कोनों में चार धर्म पीठों, उत्तर में ज्योर्तिष, पूरब के जगन्नाथ, पश्चिम में द्वारिका और दक्षिण में श्रृंगेरी पीठ की स्थापना की। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत कई बार श्रृंगेरी पीठ जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

महाकुंभ में भव्य व्यवस्था से पूरा विश्व चकित

गोरखपुर पधारे जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती सन्निधानम ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में भव्य व्यवस्था से पूरा विश्व चकित है। इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ होने जा रही है। यह संख्या भारत के बारे में विषवमन करने वाले कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक है, शंकराचार्य ने कहा कि महाकुंभ में भव्य व्यवस्था देखकर न केवल उनका मन बेहद आनंदित हुआ है, बल्कि उन्होंने जिस किसी भी भक्त या श्रद्धालु से पूछा है, तो सब के सब लोगों ने व्यवस्था को अत्यंत आनंददायी और सुव्यवस्थित बताया है।

जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती सन्निधानम विजय यात्रा 11 से 13 फरवरी के दूसरे दिन बुधवार शाम गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में वेदपाठी विद्यार्थियों और अध्यापकों को शंकर वचन (आशीर्वचन) दे रहे थे। शंकराचार्य जी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ की भव्य व्यवस्था से दुनिया को सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब सनातन आस्था वाले संयासी मुख्यमंत्री बनते हैं तो ऐसा ही व्यापक परिवर्तन देखने को मिलता है जैसा योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि न केवल प्रयागराज महाकुंभ बल्कि काशी और अयोध्या में भी भव्य व्यवस्था की गई है। हर जगह भक्तों का धर्म के प्रति उद्घोष देखकर ह्रदय आनंदित हो रहा है।

महाकुंभ में आए संन्यासी क्यों नहीं कटवाते ये अपने बाल? नागा साधुओं की जटाओं का रहस्य जान चौंक जाएंगे आप!

खोराबार CM योगी देंगे ये सौंगात

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर में 102.71 करोड़ रुपये की 116 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें खोराबार में कल्याण मंडपम और विभिन्न विकास कार्य शामिल है। इसके अतिरिक्त गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग मिनी एमआईजी के सैंपल फ्लैटों का निरीक्षण करेंगे। सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर गोरखपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम गुरुवार को तैयारिया पूरी कर चुका है। तकरीबन 3 बजे सीएम योगी कार्यक्रम में पहुंच कर देंगे ये बड़ी सौगात।